Tuesday, 5 October 2021

भादा के निवासियों को आजादी के पर्व के साथ मिली नवीन पंचायत भवन की सौगात

आश्रित ग्राम भादा एवं गाड़ापाली को मिलाकर नवगठित ग्राम पंचायत-भादा बना.
मनरेगा अभिसरण से बने पंचायत भवन से अब हर कार्य एक ही छत के नीचे.


स्टोरी/रायपुर/जांजगीर-चांपा/05 अक्टूबर, 2021. आजादी की 75वीं वर्षगाँठ के अवसर पर पूरा देश आजादी का अमृत महोत्सव मना रहा है। यह महोत्सव जांजगीर चाम्पा जिले के नवागढ़ विकासखण्ड के भादा और गाड़ापाली गाँव के निवासियों के लिए एक खास पल के रुप में सदा के लिए यादगार बन गया है। यहाँ के निवासियों को एक लंबे इंतजार के बाद आजादी के पर्व स्वतंत्रता दिवस पर 15 अगस्त 2021 को नवीन पंचायत भवन की सौगात मिली है। सुंदर और सुव्यवस्थित भवन की यह सौगात उन्हें महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम (महात्मा गांधी नरेगा) और 14वें वित्त की निधियों के अभिसरण से प्राप्त हुई है। पंचायत गठन के बाद भादा ग्राम पंचायत में सबसे पहले संसाधन के रुप में नवीन पंचायत भवन बनने से ग्रामीणों के साथ-साथ पंचायत राज पदाधिकारी भी काफी खुश हैं। अब नये भवन में सभी सरकारी काम एक ही छत के नीचे होने से भादा और गाड़ापाली के निवासियों को राहत और सुकून मिला है।

नवीन ग्राम पंचायत गठन के पहले भादा गाँव ग्राम पंचायत-नवापारा का और गाड़ापाली गाँव ग्राम पंचायत-अकलतरी का आश्रित ग्राम हुआ करता था। यहाँ के निवासियों को ग्राम पंचायत स्तर के छोटे-छोटे कामों के लिए संबंधित ग्राम पंचायतों के मुख्यालयों तक दौड़ लगानी पड़ती थी, जो काम निपटने तक काफी लम्बी और थकाने वाली हो जाया करती थी। परिणामस्वरुप खेती-बाड़ी और मजदूरी का कार्य छोड़कर पूरा दिन पंचायती कामों में निकल जाता था।

प्रदेश सरकार ने इन गाँवों के ग्रामीणजनों की समस्या को समझते हुए भादा और गाड़ापाली गाँव को मिलाकर एक नवीन ग्राम पंचायत-भादा का गठन कर दिया। पंचायत गठन के बाद नव-निर्वाचित पंचायतीराज पदाधिकारियों के सामने पंचायत के संसाधनों का निर्माण सबसे बड़ी चुनौती थी। नवीन गठित पंचायत का अपना भवन नहीं होने से विभिन्न योजनाओं के क्रियान्वयन और पंचायती कामों के संपादन में अनेक समस्याओं का सामना करना पड़ रहा था। सामुदायिक भवन में ग्राम पंचायत का कार्यालय संचालित करने से पंचायत के कार्मिकों को विभिन्न योजनाओं के कार्यों का संपादन, उनके दस्तावेजों का उचित संधारण एवं अन्य शासकीय कार्यों को करने में बड़ी कठिनाई आ रही थी।

ऐसे में महात्मा गांधी नरेगा से 14 लाख 32 हजार रुपए और 14वें वित्त आयोग की 10 हजार रुपए की राशि के अभिसरण (कन्वर्जेंस) ने पंचायत के नवीन भवन निर्माण का मार्ग प्रशस्त कर दिया। 13 जुलाई 2020 को पंचायत भवन का निर्माण शुरु हुआ। ग्रामीणों ने भी बढ़-चढ़कर निर्माण कार्य में हिस्सा लिया और 690 मानव दिवस सृजित करते हुए ग्राम पंचायत के नवीन भवन को तैयार कर दिया। सरपंच श्री सुनिल कुमार गोंड बताते हैं कि इस नवीन पंचायत भवन में पंचायत राज पदाधिकारियों और कर्मचारियों के लिए पृथक-पृथक बैठक व्यवस्था की गई है। इसके अलावा पृथक से कम्प्यूटर कक्ष का भी निर्माण किया गया है। पंचायत की बैठकों के लिए एक बैठक कक्ष बनाया गया है। स्वच्छता व निजता का ध्यान रखते हुए नवीन पंचायत भवन में महिलाओं और पुरुषों के लिए अलग-अलग प्रसाधन (टॉयलेट) बनाये गये हैं। परिसर की सुरक्षा के लिए इसे चारों तरफ से दीवार से घेरा गया है और हरियाली के लिए किनारे-किनारे पौधरोपण भी किया गया है। सरपंच श्री सुनिल आगे बताते हैं कि पंचायत भवन का निर्माण कार्य कोरोना काल में प्रारंभ हुआ था, जिसके चलते निर्माण कार्य में कुछ दिक्कतें जरुर आयी थीं, किन्तु तकनीकी सहायक श्री अब्दुल कामिल सिद्दीकी से मिले लगाता मार्गदर्शन एवं पंचों के साथ से यह निर्धारित समय पर बनकर तैयार हो गया।

सरपंच एवं पंचों ने सर्वसम्मति से ग्रामीणों के साथ 15 अगस्त 2021 को स्वतंत्रता दिवस के पावन अवसर पर राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा का ध्वजारोहरण करते हुए इस नवीन भवन में पंचायत का काम-काज शुरु कर दिया। इस कार्य के परिणामस्वरुप अब एक ही छत के नीचे ग्राम पंचायत स्तर की विभिन्न योजनाओं का लाभ ग्रामीणों को मिलने लगा है। पंचायत भवन में कार्मिकों की उपस्थिति रहने से ग्रामीणों को अपना कार्य करवाने में काफी सहूलियत हो रही है। इससे उनके धन और समय की भी बचत हो रही है।

-0-

एक नजरः-
ग्राम पंचायत- भादा, विकासखण्ड- नवागढ़, जिला- जांजगीर चांपा, क्रियान्वयन एजेंसी- ग्राम पंचायत, पिनकोड- 495668,
कार्य श्रेणी- ग्रामीण अवसंरचना, कार्य का नाम- नवीन पंचायत भवन निर्माण, स्वीकृत वर्ष- 2020-21, पूर्णता वर्ष- 2020-21,
स्वीकृत राशि- रुपए 14.42 लाख (महात्मा गांधी नरेगा- रुपए 14.32 लाख एवं 14वां वित्त आयोग- रुपए 10 हजार),
व्यय राशि- रुपए 13.54 लाख, मजदूरी भुगतान- रुपए 1,31,100.00, सृजित मानव दिवस- 690, नियोजित श्रमिक- 24,
कार्य का कोड- 3314001095/AV/1111378714, जी.पी.एस. लोकेशन- 21°56'56.7"N 82°40'16.2"E,

-0-

तथ्य एवं आंकड़े- 
1. श्री अब्दुल कामिल सिद्दकी, तकनीकी सहायक, जनपद पंचायत-नवागढ़, जिला- जांजगीर-चांपा, छत्तीसगढ़।
2. श्री राजपाल गाड़ा, ग्राम रोजगार सहायक, ग्राम पंचायत-भादा, वि.ख.-नवागढ़, जिला- जांजगीर-चांपा, छ.ग.।
लेखन - श्री देवेन्द्र कुमार यादव, सहायक प्रचार प्रसार अधिकारी, जिला पंचायत- जांजगीर-चांपा, छत्तीसगढ़।
संपादन- श्री संदीप सिंह चौधरी, प्रचार प्रसार अधिकारी, महात्मा गांधी नरेगा राज्य कार्यालय, छत्तीसगढ़।
प्रूफ रिडिंग- श्री महेन्द्र मोहन कहार, महात्मा गांधी नरेगा राज्य कार्यालय, छत्तीसगढ़।
-0-

Pdf अथवा Word Copy डाउनलोड करने के लिए क्लिक करें- http://mgnrega.cg.nic.in/success_story.aspx

महात्मा गांधी नरेगा से बने कुएं ने दिखाई कर्ज मुक्ति की राह

कुएं ने धान की पैदावार तो बढ़ाई ही, आजीविका का नया जरिया भी दिया. ईंट निर्माण से तीन सालों में साढ़े तीन लाख की कमाई. स्टोरी/रायपुर/बीजापुर/...