स्टोरी/रायपुर/बलरामपुर-रामानुजगंज/11 अक्टूबर, 2021. कल तक घर की चारदीवारी के बीच रहने वाली राजकुमारी, आज बड़े ही आत्मविश्वास के साथ मनरेगा कार्य स्थल पर श्रमिकों के बीच मस्टर रोल पर उनकी हाजिरी लेती है और उन्हें गोदी का साइज बता कर काम पर लगाती है। जिस कुशलता के साथ वे गृहिणी के किरदार में घर के कामों और जिम्मेदारियों को निभाती है; वैसी ही वह घर के बाहर महिला मेट के रूप में मनरेगा के कामों और जिम्मेदारियों को पूरा करती है।
बलरामपुर जिला के शंकरगढ़ विकासखण्ड के खरकोना गांव की निवासी श्रीमती राजकुमारी बरगाह के जीवन में आए इस बदलाव के पीछे उनके पति श्री चंद्रपाल बरगाह का प्रोत्साहन एवं संबल है। विवाह के बाद राजकुमारी भी आम गृहणियों की भांति घर को संभालने में लग गई थी। इसी दरम्यान समय-समय पर राजकुमारी में पढ़ने-लिखने के प्रति रुचि को देखते हुए पति चंद्रपाल ने उन्हें दसवीं कक्षा की परीक्षा देने के लिए प्रोत्साहित किया। लगातार प्रोत्साहन से वर्ष 2015 में उन्होंने अपनी दसवीं पूरी कर ली।
पति से मिले प्रोत्साहन और हाई स्कूल की परीक्षा पास करने के बाद राजकुमारी का आत्मविश्वास काफी बढ़ गया था, जिसके बलबूते उन्होंने मनरेगा में मेट के रूप में काम करने का निर्णय लिया। पिछले 3 साल से वे खरोकना ग्राम पंचायत में महिला मेट का काम बड़ी ही निष्ठा से कर रही हैं। अपने काम को बेहतर बनाने के उद्देश्य से उन्होंने जनपद पंचायत-शंकरगढ़ में संपन्न हुए विशेष मेट प्रशिक्षण में भागीदारी भी की थी। वे अब योजना अंतर्गत "काम की मांग लेने, काम का आबंटन, श्रमिकों की हाजिरी व उनके काम की माप-पंजी में एंट्री, कार्यस्थल पर सुविधाएं एवं समय-सीमा में काम कराने” जैसे विषयों में पारंगत हो गई हैं। उन्होंने ग्राम पंचायत में महात्मा गांधी नरेगा अंतर्गत वृक्षारोपण, निजी तालाब निर्माण एवं 06 किसानों की निजी भूमि पर डबरियों (फार्म पोण्ड) का निर्माण करवाया है।
श्रीमती राजकुमारी के पति किसान हैं और मनरेगा में भी मजदूरी करते हैं। घर की आर्थिक स्थिति को बेहतर करने के लिए मनरेगा में मेट के रूप में काम करने का राजकुमारी का निर्णय, आज फलीभूत होता नजर आ रहा है। वे बताती हैं कि मेट के काम से मिले पारिश्रमिक से वे अब तक 27 हजार रुपए जोड़ चुकी हैं, जो उनके परिवार के लिए जरूरत के समय काम आएंगे।
मेट राजकुमारी के जीवन में आया यह बदलाव ग्रामीण क्षेत्रों में महात्मा गांधी नरेगा के एक नए आयाम को दर्शा रहा है। योजना में मेट के रूप में महिला की नियुक्ति से जहां एक ओर महिला सशक्तिकरण हो रहा है; वहीं ग्रामीण स्तर पर एक सामाजिक परिवर्तन होता भी नजर आ रहा है।
-0-
जारी जॉब कार्ड संख्या- 423, सक्रिय जॉब कार्ड संख्या- 398, सक्रिय श्रमिकों की संख्या- 889,
रोजगार प्राप्त परिवारों की संख्या- 318, सृजित मानव दिवस- 11637, सौ-दिवस रोजगार प्राप्त परिवार- 6
रोजगार प्राप्त महिला श्रमिकों की संख्या- 261, महिला श्रमिकों के द्वारा सृजित मानव दिवस- 5235,
-0-
तथ्य एवं आंकड़े- 1. श्री अनिल कुमार गुप्ता, प्रोग्रामर, जिला पंचायत-बलरामपुर रामानुजगंज, छत्तीसगढ़।
2. श्री मुरारीलाल यादव, ग्राम रोजगार सहायक, ग्राम पंचायत-खरकोना, वि.ख.-शंकरगढ़, जिला-बलरामपुर रामानुजगंज, छ.ग.।
3. श्री अविनाश कुमार भारती, तकनीकी सहायक, वि.ख.-शंकरगढ़, जिला-बलरामपुर रामानुजगंज, छ.ग.।
लेखन- श्री संदीप सिंह चौधरी, प्रचार प्रसार अधिकारी, महात्मा गांधी नरेगा राज्य कार्यालय, रायपुर, छत्तीसगढ़।
प्रूफ रिडिंग- श्री महेन्द्र मोहन कहार, महात्मा गांधी नरेगा राज्य कार्यालय, रायपुर, छत्तीसगढ़।
-0-
Pdf अथवा Word Copy डाउनलोड करने के लिए क्लिक करें- http://mgnrega.cg.nic.in/success_story.aspx